प्रतिस्पर्धा की परिभाषा में परिवर्तन के साथ विद्यालय में मनाया गया (डेलफेस्ट 2017 ) सह शैक्षिणिक गतिविधियों में नए-नए बदलाव के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर रहता हैं | इस आयोजन में 17 से ज्यादा स्कूलों के 300 जिज्ञासु विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जो कि दिल्ली, एनसीआर ग़ज़ियाबाद से आये हुए थे |
पाक कला, खेल कूद, थिएटर, रैम्प वॉक जैसे विभिन्न क्रियाकलाओं के अंतर्गत प्रतिभागियों ने परंपरा से हटकर सहयोग के जरिए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया | सभी क्रियाकलाप अद्वितीय थे |
विभिन्न क्षेत्रों से आए, अपनी अपनी कला में पारंगत, प्रशंसक निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया |
विद्यालय कि प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा जेरथ जी ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा – ” यह आयोजन उस धारणा को तोड़ता हैं कि प्रतिस्पर्धा के द्वारा मिली सफलता ही माननीय हैं | दूसरों को हराकर जीतने कि बजाये स्वयं कि खूबियों को पहचानना ही आगे बढ़ने का उत्तम रास्ता हैं | साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम आने वाले समय में दूसरों को हराकर नहीं बल्कि सहयोग भावना से ही एक नयी सुन्दर दुनिया को स्थापित करने में कामयाब होंगें |
उपस्थित माननीय निर्णायक मण्डल के सदस्य हैप्पी रणजीत जी ने कहा कि इस आयोजन द्वारा एक अच्छी बात जो सिखने को मिली वो यह कि हर कोई विजेता हैं और इसके लिए उन्होंने सबके प्रति आभार भी प्रकट किया|
हर एक टीम की व्यक्तिगत प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए पारितोपिक प्रदान किये गए|